जिला बाल संरक्षक समिति की बैठक सम्पन्न

 बाल गृहों में प्रवेशित प्रत्येक बच्चे का निर्धारित मापदण्ड अनुसार संपूर्ण चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाये। नशे, भिक्षावृत्ति में संलिप्त बालकों एवं उनके परिवारों की उचित काउंसलिंग की व्यवस्था भी जाये। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  आयोजित जिला बाल संरक्षक समिति की बैठक में कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश  दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर, समिति के सदस्यों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


    बैठक में कलेक्टर पिथोड़े ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण कर दत्तकग्रहण, फॉस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप, पश्चातवर्ती देखरेख कार्यक्रम आदि बाल संबंधित योजना की जानकारी एकत्र कर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों को उनकी योग्यता एवं क्षमता अनुसार आईटीआई संस्थानों में प्रवेश दिलाया जाये। सभी बाल देखरेख संस्थाओं में अधिनियम के मापदण्डों के अनुसार व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।
    बैठक में कलेक्टर पिथोड़े ने कहा कि बच्चों के हित में प्रक्रियानुसार समुचित उपाय करने में सभी सहयोग प्रदान करें ताकि जिले में अधिनियम एवं शासन की मंशानुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें।